बलिया: पेपर लीक मामले में तीनों पत्रकारों को कोर्ट से मिली जमानत

बलिया. पेपर लीक मामले में बेवजह फंसाये गये तीन पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर बागी धरती के पत्रकारों का ‘संघर्ष’ सोमवार को जीत गया. तीनों पत्रकार साथियों को कोर्ट से जमानत मिल गई. यही नहीं, तीनों पत्रकारों पर लादी गई संगीन धाराएं भी हटा दी गयी है.

जमानत मंजूर होते ही मीडिया जगत में खुशी की लहर दौड़ गयी. बता दे कि पेपर लीक मामले में वरिष्ठ पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता को पुलिस ने बेवजह गिरफ्तार कर लिया. तीन साथियों की गिरफ्तारी से खफा जिले के पत्रकार ‘संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा’ के बैनर तले आंदोलित थे.

नतीजतन विवेचना में तीनों पत्रकारों पर लगी संगीन धाराएं हट गई. अब सिर्फ इन पर परीक्षा अधीनियम तथा 66 आईटी एक्ट शेष है, जिनकी तफ्तीश चल रही है.

प्रकरण में दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता की जमानत पहले ही स्वीकृत हो गयी थी, जबकि सोमवार को अजीत ओझा की जमानत स्वीकार हुई. जमानत के बाद की कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीनों पत्रकार हमारे बीच होंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE