बलिया लाइव साक्षात्कार – आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है मंगल पांडे के गांव का मेधावी दीपक

बलिया लाइव  साक्षात्कार  – आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है मंगल पांडे के गांव का मेधावी दीपक

मेधावी दीपक से सवाल और उसके जवाब.

सवाल: हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में आपका बलिया टॉप 10 में द्वितीय स्थान रहा इसके लिए आपको बधाई. आपने इस साल बोर्ड की परीक्षा कहां से दी थी और उसकी तैयारी आपने किस तरह की?

उत्तर: मैंने यशोदा देवी बालिका इंटर कॉलेज दुबे छपरा में एडमिशन लिया था.

सवाल: आपने सुबह शाम पढ़ाई में कितना समय दिया?

उत्तर: सुबह 8:00 से 12:00 मैं स्कूल में रहता था शाम को 3:00 से 5:00 कोचिंग करता था फिर शाम को 6:00 से रात 10:00 बजे तक सेल्फ स्टडी करता था.

सवाल: किस विषय में आप ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं?

उत्तर: संस्कृत में.

सवाल: कितने?
उत्तर: 98

सवाल: बहुत अच्छा!  दूसरे स्थान पर कौन सा विषय है?
उत्तर: मैथ्स और साइंस

सवाल: आप इस परीक्षा में प्रथम स्थान पाने में कुछ अंकों से चूक गए तो आपको क्या लगता है कि चूक कहां हुई?
उत्तर: एसएसटी में नंबर कुछ कम आए हैं. 93% हैं.

सवाल: आप भविष्य में क्या करना चाहते हैं?
उत्तर: मैं यूपीएससी परीक्षा देना चाहता हूं.आईएएस अधिकारी बनना चाहता हूं.

सवाल: क्यों आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं आईएएस अधिकारी बनकर देश के लिए क्या करना चाहते हैं?
उत्तर: देश की सेवा करना चाहता हूं.

सवाल: दूसरे विभागों के माध्यम से भी देश की सेवा कर सकते हैं फिर आईएस ही क्यों?
उत्तर: मैं इसे ही प्राथमिकता देना चाहता हूं.

सवाल: बोर्ड में आपने द्वितीय स्थान प्राप्त किया यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के लिए कितनी मेहनत करनी होगी आप वह स्थान कैसे हासिल करेंगे?
उत्तर: जितना संभव हो उतना प्रयास करूंगा 15 से 18 घंटे पढ़ाई का लक्ष्य रखूंगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’