परिवर्तन की धरती है बलिया:  कलराज मिश्र

बलिया। केंद्रीय लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने बलिया की धरती को परिवर्तन की धरा बताया. कहा कि महर्षि भृगु ने युग परिवर्तन के लिए भगवान विष्णु से संघर्ष किए और एक राह दी.  इंदिरा गांधी की तानाशाही हुकूमत के खिलाफ इसी धरती के पुत्र जयप्रकाश नारायण ने आंदोलन छेड़ा. देश की आजादी के लिए सबसे पहले अपनी कुर्बानी इसी धरती के लाल मंगल पांडेय ने दी.  कांग्रेस के खिलाफ बगावत करने में यहां के वीर सपूत पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर रहे.

श्री मिश्र ने कहा कि  इस धरती के सपूतों ने पत्रकारिता, साहित्य, विज्ञान, देश की सुरक्षा, आजादी, भारतीय संस्कृति आदि हर क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है. बलिया की धरती से परिवर्तन की उठी चिंगारी देश को परिवर्तन की राह दिखाती रही है. इसी क्रम में गोरक्ष  प्रांत के परिवर्तन रैली का शुभारंभ इस उर्वरा धरती से किया गया है. यहां की उर्वरा धरती प्रदेश में परिवर्तन लाएगी और भाजपा की सरकार प्रदेश में बनने के बाद जो हक आज तक बलिया वासियों को नहीं मिल सका है, उसे अवश्य मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने बलिया के सांसदों एवं कार्यकर्ताओं के योगदान की प्रशंसा की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’