प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन – भाजपाइयों ने चश्मा वितरित किया

बलिया से पंकज सिंह जुगनू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वे जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने साहू भवन में शिविर लगा कर चश्मा का वितरण किया. चश्मा वितरण समारोह के मुख्य अतिथि घोसी विधायक विजय राजभर रहे.

साहू भवन में लगे शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के तहत भाजपा कार्यकर्ता सेवा कर रहे हैं. कल भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया गया. आज चश्मा का वितरण किया जा रहा है.

घोसी विधायक बोले, इसी के तहत अगले दिन स्वच्छता अभियान तथा दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा. कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जनकल्याण कारी कार्य कर रही है. इस मौके सुरेंद्र सिंह, संजय मिश्र, अरुण सिंह बन्टू, संतोष सिंह, कमालूद्दीन शेख, मायाशंकर राय, आशीष सिंह, अभिषेक सोनी उपस्थित रहे. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व संचालन जिला मंत्री अरुण सिंह बन्टू ने किया. कार्यक्रम संयोजक संतोष सिंह ने अभार व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’