गंजा दूल्हा विग लगा दूसरी शादी करने पहुंचा, पकड़ा गया, हुई कुटाई

Bald bridegroom wears wig, reaches for second marriage, gets caught, thrashed
गंजा दूल्हा विग लगा दूसरी शादी करने पहुंचा, पकड़ा गया, हुई कुटाई

 

चौबे जी छब्बे जी बनने गए और दुबे जी बन कर लौटे. बिहार में एक गंजा दूल्हा नकली बालों का विग लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा था. शादी के समय दूल्हे की पोल खुल गई और ससुराल वालों ने पकड़कर उसकी कुटाई कर दी.

घटना बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा गांव की है. बताया जा रहा है कि आरोपी इकबाल नगर का रहने वाला युवक गंजा था. उसने शादी के लिए विग लगाया और पहुंच गया अपनी होने वाली ससुराल. बाद में यह भी खुलासा हुआ कि वह पहले से शादीशुदा था और पहली पत्नी के होते हुए भी दोबारा शादी कर रहा था.

शादी की रस्में चल चल रही थीं. इसी बीच लड़की वालों को पता चल गया कि युवक की पहले से एक पत्नी है और वह गंजा है. इतना सुनते ही लड़की वालों ने दूल्हे को घेर लिया और उसकी जूतों चप्पलों से खातिरदारी शुरू कर दी. किसी शरीफ आदमी ने जो पिटाई में हाथ साफ नहीं कर रहा था, खामोशी से मोबाइल से पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’