बाल बाल बचे खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाध्यापक

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे बलिया में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी

बलिया. शिक्षा क्षेत्र दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा एवं शिवपुर दीयर नई बस्ती कन्या प्राथमिक के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।

 

ज्ञात हो कि खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा एवं प्रधानाध्यापक अनिल कुमार किसी कार्य से लखनऊ गए थे उधर से वापस आते समय रविवार की शाम लगभग 7 बजे सुल्तानपुर आजमगढ़ के बीच खंड शिक्षा अधिकारी के निजी कार पर एक नीलगाय कूद गई जिससे कार में सवार खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा अनिल कुमार सहित चालक बाल-बाल बच गए ,उन्हें खरोच तक नहीं आई। लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई इस दुर्घटना के बाद तीनों लोग सुरक्षित हैं। उन लोगों ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी इष्ट मित्र एवं शुभेच्छु की दुआ से हम लोग सुरक्षित बच गए हैं।

 

दुर्घटना के बाद दूसरी गाड़ी से बलिया पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा एवं अनिल कुमार का हाल-चाल लेने के लिए इष्ट मित्रों का ताता लगा रहा।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE