बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पासवान चौक से गोन्हिया छपरा- बिशनपुरा मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने शतचंडी महायज्ञ से लौट रही महिला के गले से सोने का चैन छीन ली.
पीड़िता ने इसकी शिकायत बैरिया थाना में की है.
घटना के सम्बन्ध में पुलिस को दिये गये तहरीर के अनुसार बैजनाथपुर निवासी डिंपल शर्मा पत्नी चुन्नू शर्मा सोमवार को बैजनाथपुर में हो रहे शतचंडी महायज्ञ मे गई थी वहां से रात लगभग 9 बजे अपने घर वापस आ रही थी कि पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने बैजनाथपुर ब्रह्म स्थान के पास गले से सोने का चैन छिनकर भाग निकले. वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि बीते दिनो बारात से लौटकर घर जा रहे पिता पुत्र से इसी सड़क पर बाइक की लूट हुई थी लेकिन पुलिस आज तक अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी.
वहीं चौकी क्षेत्र के मधुबनी गांव में घर में लूट की घटना नगदी सहित जेवर लुटेरों ने ताला तोड़कर लूट लिया जिसका मुकदमा थाने में अब तक पंजीकृत नहीं हुआ जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है.
सुरेमनपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में है जिसकी जांच चल रही है. बहुत जल्द मामले का पटाक्षेप कर लिया जायेगा.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)