शिविर में गंगातीरी गायों के पालन के प्रति किया गया जागरूक

रेवती(बलिया)। स्थानीय विकास खण्ड के हड़िहां कला जटहवा बाबा स्थल प्रांगण में शनिवार को गोपाष्टमी दिवस के अवसर पर पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया.
मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह द्वारा गौपूजन के पश्चात फीता काट कर किया गया.
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि ऐसे मेले से पशुपालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी हो जाती हैं.
मेले में उपस्थित पशुपालकों को पशु चिकित्साधिकारी रेवती डा. ओमप्रकाश प्रजापति ने गंगातिरी नस्ल की गायों के पालने के लिए जागरूक किया. उन्होंने पशुपालकों को अपने सभी दुधारू पशुओं का बीमा अवश्य कराने को कहा ताकि उनका जोखिम प्रंबधन हो सके.
पशु औषधीय कम्पनियों ने अपने अपने स्टालों को लगाकर उत्पादों को पशुपालकों के बीच दवाएं निःशुल्क वितरित किया.
शिविर में 265 पशुओं की नि:शुल्क चिकित्सा, 900 छोटेपशु भेड़,बकरी को दवा वितरण,3 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया. राधेश्याम विश्वकर्मा, हीरालाल, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, रविन्द्र रावत,राकेश सिंह,राम जी यादव,धनंजय मिश्रा,राजेश पाण्डेय, दिलीप सिंह आदि रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE