पुलिस पर फायर कर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार

नगरा(बलिया)। थाना पुलिस ने शनिवार को सुबह गौरीटार पुलिया के पास से पुलिस पर फायर कर भाग रहे शातिर बदमाश को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पुलिस ने एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

एसआई सुनील कुमार सिंह व अखिलेश नारायण सिंह मय हमराह गौरीटार पुलिया के समीप पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदिग्धों व वाहन की चेंकिग कर रहे थे. इसी बीच सामने से बाइक सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया. इस दौरान पुलिस किसी तरह से बच गई. इसके बाद पुलिस ने अपना बचाव करते हुए कुछ दूर दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम विपिन कुमार राजभर निवासी सरयाबगडौरा थाना नगरा बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक पेशेवर बदमाश है. इसके विरुद्ध विभिन्न थानों मे कई मुकदमे दर्ज है. उसके द्वारा प्रयुक्त की गई पल्सर बाइक भी चोरी की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’