बहादुरपुर में करेंट से युवती की मौत, मां गंभीर

कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में गुरुवार की सुबह हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से पूजा तिवारी (22) पुत्री प्रेम तिवारी निवासी सुरेमनपुर थाना बैरिया की मौके पर ही मौत हो गई. उसे बचाने के प्रयास में उसकी मां आशा देवी (47) भी करेंट की चपेट में आकर झुलस गई.

जिला अस्पताल में दिया इलाज का भरोसा

श्री नाथ बाबा पवित्र भूमि के सदस्य गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में अधीक्षक से मिलने पहुंचे थे. असल में वे विद्याशंकर जी के अंगुली के ऑपरेशन की शिकायत लेकर पहुंचे थे. मगर अधीक्षक नहीं मिले. इस बात से वे आक्रोशित हो गए और सीएचसी परिसर में ही दिन में 11 बजे धरने पर बैठ गए. वे नारेबाजी करते हुए सरकारी तन्त्र को जमकर कोसे. आनन फानन में अधीक्षक एक बजे के करीब पहुंचे. प्रदर्शनकारियों की बातों को उन्होंने सुना तथा उच्चाधिकारिओ को इससे अवगत कराया. पीड़ित को तत्काल जिला अस्पताल से इलाज का भरोसा दिया गया. सम्बंधितों के खिलाफ कार्रवाई का भी भरोसा दिया गया.

एमडीएम रसोइयों को मिले स्थायी नियुक्ति

राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वावधान में गुरुवार को रैली निकाली गई. बापू भवन से निकली रैली कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। कार्यकारिणी अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि एक हजार रुपये मासिक मानदेय पर काम कराकर प्रदेश व केन्द्र सरकार स्वतंत्र भारत में नई सामंती व्यवस्था को प्रश्रय देने का काम कर रही है. कहा कि सरकार रसोइया कामगारों की वेतन वृद्धि करते हुए स्थायी नियुक्ति करें. बंधुआ मुक्ति मोर्चा के मो. अजहरूद्दीन ने रसोइया को बंधुआ मजदूर से भी बदतर बताते हुए स्थायी सेवा की मांग की.

रघुनाथपुर पीपरपाती पहुंचा जवान का शव

बांसडीहरोड थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर पीपरपाती गांव में गुरुवार को सीआरपीएफ के जवान का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. पत्नी सहित परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे. बताया जाता है कि 2001 में मुकुरधन यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. फिलवक्त वे कानपुर में तैनात थे. बुधवार को अचानक ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ही उनकी तबियत खराब हो गई. आनन-फानन में उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. गुरुवार को दिन में उनका शव उनके गांव पहुंचा. अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया गया

ताखा बाजार में बोलेरो ने ली मां की जान, बेटा गंभीर

नगरा मार्ग पर गड़वार थाना क्षेत्र के ताखा बाजार के समीप गुरुवार को बोलेरो के धक्के से साइकिल से बेटे के साथ जा रही मां कलावती (50) निवासी सोनपुरवा की मौत हो गई. वहीं पुत्र संतराज राम (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वह अपनी मां को साइकिल पर बैठाकर घर ले जा रहा था. इसी बीच नगरा की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया.

राम गोपाल सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बलिया बने

लखनऊ। 14 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर, राम गोपाल सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बलिया बने. विस्तृत सूची थोड़ी देर में

सिकंदरपुर में अबूझ हालात में अधेड़ ने दम तोड़ा

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के करमौता गांव निवासी लालबाबू (55) ने बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया. उसके बेहोश होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. गुरुवार को भोर में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

20 जुलाई तक कर सकते हैं टीजीटी-पीजीटी आवेदन

टीजीटी-पीजीटी भर्ती प्रक्रिया की तिथि बढ़ी, अब 20 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन. शिक्षण संस्थानो के 500 मीटर दायरे मे हाईकोर्ट ने तम्बाकू और शराब की बिक्री प्रतिबंधित की. रोड की पटरी पर गुटखा और शराब बेचने पर रोक. तम्बाकू और शराब की होर्डिंग को हटाने के दिए आदेश. 21 जुलाई को अगली सुनवाई. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ अफसरों से भी मांगा जवाब. 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोरखपुर दौरा. महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का करेंगे अनावरण. खाद कारखाना और एम्स का कर सकते हैं शिलान्यास. इंटरसिटी में दो यात्रियों को जहर खुरानों ने लूटा. वाराणसी से मऊ आ रहे थे. गंभीर हालत में मऊ जिला अस्पताल में भर्ती. रेलवे स्टेशन का मामला. क्राइम ब्रांच ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया. 70 किलो गांजा भी बरामद. हलिया के अधवाबांध में हुई गिरफ्तारी. अंतर्राज्यीय तस्करी का मामला.

फेफना में मासूम बेटे-बेटी को फावड़े से काट डाला

फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर ग्रामसभा के रामगढ़ देहलूपुर निवासी पवन चौधरी उर्फ छांगुर ने बृहस्पतिवार को अपने पुत्र पीयूष उर्फ प्रिंस (5) एवं पुत्री खुशबू (7) की घर के आंगने में ही फावड़े से काट कर हत्या कर दी. हत्यारोपी छांगुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बच्चों के खून से लथपथ शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बताया जाता है छांगुर ने किसी बात से खफा होकर पहले पत्नी पर ही हमला बोला था. बीच बचाव करने उसकी मां और दो बहनें पहुंची, तो छांगुर ने उन्हें भी नहीं बख्शा. छांगुर ने पत्नी पर फावड़े से हमला बोल दिया, लेकिन पत्नी किसी तरह भाग निकली.

बीएसए और पूर्व लेखाधिकारी पर धोखाधड़ी का मुकदमा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह और पूर्व वित्त एवं लेखाधिकारी बृजेश कुमार सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद तथा अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. यह कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर की गई है.

भैंस को पकड़ने के चक्कर में गवां दी जान

भीमपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर टिटिहां गांव के मौजा बहरामपुर में मंगलवार को देवंती देवी (52) पत्नी सुखराम भैंस के पगहे में फंसकर करीब आधे घंटे तक घिसटती रही. जब तक लोग भैंस को पकड़ते, महिला गंभीर रूप से जख्मी हो चुकी थी. पड़ोसी और परिजन उसे इलाज के लिए मऊ लेकर रवाना हुए, मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

हत्या कर विवाहिता को पंखे से लटकाया

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के डूहीमुसी गांव में बुधवार को घर में पंखे की हुक से लटकी एक नवविवाहिता की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे विवाहिता के पिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया. प्रथम द्रष्टया पिता की शिकायत में इसलिए दम नजर आया कि ससुराली घर से फरार हो चुके थे. पुलिस ने सास-ससुर, जेठानी व पति के खिलाफ धारा 498, 304बी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पेड़ से गिरकर अधेड़ ने दम तोड़ा

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिपहां, रसड़ा में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे अधेड़ की डाली टूटकर गिर जाने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सिपहां (रसड़ा) निवासी मुन्ना राजभर (50) पुत्र चन्द्रदेव राजभर बुधवार की सुबह बागीचे में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था. आम तोड़ते समय वह पेड़ के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया. इसी बीच अचानक डाली टूटकर नीचे गिर गई. इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

स्कूल खुलने से पहले बांटे बैग

शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को पहली जुलाई से पूर्व समस्त एबीआरसी समन्वयकों ने स्कूल बैग का वितरण किया. प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर में नरेश पुत्र विजय शंकर, साक्षी पुत्री शशिकांत, काजल पुत्र गुड्डू को विजय प्रकाश तथा विद्यासागर ने संयुक्त रूप से स्कूल बैग वितरित किया. इस मौके पर दिव्या, मोहम्मद परवेज आदि मौजूद रहे. प्राथमिक विद्यालय सहोदरा की प्रधानाध्यापिका शीला श्रीवास्तव के देखरेख में स्कूल बैग का वितरण विद्या सागर एवं विजय प्रकाश ने किया. इस मौके पर प्रेरक अंकेश कुमार गिरी मौजूद रहे.

रामगोपाल के जन्मदिन पर मरीजों में बांटा फल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के जन्मदिन को पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पार्टी कार्यालय पर मनाया. उनके दीर्घजीवी होने की कामना की. सपा नेता बबलू तिवारी ने अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल जाकर मरीजों में फल एवं बिस्कुट का वितरण किया. इस मौके पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य डॉक्टर मौजूद रहे.

गढ़वा रोड में भाजपाइयों का धरना प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र के नेता जितेंद्र तिवारी ने बुधवार को गढ़वा रोड स्थित कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. तिवारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समय से मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों पर विचार करने के लिए अल्टीमेटम दिया था. इस मौके पर नकुल चौबे सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ट्रेन के आगे कूदकर अधेड़ ने दी जान

बांसडीह रोड स्टेशन पर बुधवार को शाहगंज से छपरा जा रही पैसेंजर ट्रेन के आगे खुद कर एक अधेड़ ने जान दे दी. इसकी सूचना जीआरपी और स्टेशन मास्टर को दी गई. पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मासूम बच्चों पर क्रिमिनल एक्ट! जय हो थानेदार साहब

मनियर थानाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने अपने इलाके में दो मासूम बच्चों गोलू (10) और प्रिंस (8) पर सेवेन क्रिमिनल एक्ट लगाकर सारी सुर्खियां बटोर ली हैं. इसी बात से खफा होकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की अगुवाई में मनियर के दलित बस्ती के सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर बुधवार को धरना दिया. थाना अध्यक्ष संजय द्विवेदी के प्रति इस समुदाय के लोगों में उबाल है. उल्लेखनीय है कि सिकंदरपुर के राहुल हत्याकांड मामले में भी थाना अध्यक्ष रहते हुए संजय द्विवेदी ने हत्या को आत्महत्या करार दिया था. और फाइल ही बंद कर दिया था.

अफसरों के बाद बाबुओं पर गाज गिरना तय

विकास भवन में एक साथ मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी, परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी जगत नारायण राय का तबादला शासन स्तर से अन्य जनपद के लिए किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. इन तबादलों को लोग 16 जून को जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के सहायक अभियंता उमेश चंद्र गुप्ता के साथ हुए हाईप्रोफाइल बवाल से जोड़ कर देख रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद लोग मानने लगे हैं कि इसके बाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के बाबुओं का तबादला तय है. मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी का तबादला भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर शासन ने कर दिया है.

आज रिलीज होगी बलियाटिकों की फिल्म ‘केरी ऑन कुत्तों’

बलिया शहर के कुछेक टीनएजर्स की आपराधिक गतिविधियों पर आधारित फिल्म ‘केरी ऑन कुत्तों’ का ट्रेलर और संगीत मुंबई में लांच हो चुका है. फिल्म की कहानी के मुताबिक ये किशोर विकृत परवरिश के चलते अपराध की दुनिया में कदम रखने को विवश होते हैं. आलवेज कभी कभी और बांके की क्रेजी बारात फेम के सत्यजीत दुबे इस फिल्म में केरी की भूमिक निभा रहे हैं. उनके जीवन का एक सूत्री लक्ष्य है अपना कौमार्य भंग करना. गैंग्स आफ वासेपुर वाले आदित्य कुमार ने इस फिल्म में कादंबरी का रोल किया है. वह अपने परिवार की विरासत में मिली बैंड पार्टी को ऩहीं अपनाना चाहते. सिर्फ राजेश चाचा की तरह कुत्तों से करोड़पति बनना चाहते हैं.

मऊ जिला अस्पताल में कैदी की मौत, मधुबन में रोड जाम

ट्रेन से कटे व्यक्ति के शव को कुत्तों ने नोंचा, सूचना के बाद भी नही पहुंची थी पुलिस-जीआरपी, बांसडीह रोड के कस्बे के पास की घटना, गाजीपुर में मासूम से दुष्कर्म, मऊ में शराब के विरोध महिलाओं का प्रदर्शन, देवरिया में चाकूबाजी, आजमगढ़ में पुलिस की कारगुजारी

आतंकियों के संपर्क में निर्भया का ‘नाबालिग’ दोषी!

आईबी ने जारी किया अलर्ट – निर्भया कांड के ‘नाबालिग’ दोषी का हो सकता है जिहादी लिंक. गौरतलब है कि 16 दिसम्बर 2012 की रात दिल्ली में छह दरिंदों ने निर्भया ज्योति सिंह के साथ गैंगरेप किया था. वहशियों ने सारी हदें लांघ दी थी नतीजतन उसकी जान चली गई थी. निर्भया कांड के जुर्म में शर्मा, पवन कुमार, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी. जबकि राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगा ली थी. इस मामले में दोषी पाया गया एक नाबालिग, जो अब बालिग हो चुका है, उसे बीते साल दिसंबर में बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया था. हालांकि तब भी केंद्र सरकार नहीं चाहती थी कि उसे रिहा किया जाए. वजह, उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी. गौरतलब है कि निर्भया बलिया की ही रहने वाली थी

जरूरत है टीडी कॉलेज को नया कलेवर देने की – कृषि मंत्री

मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज कई मायने में ऐतिहासिक रहा है. आज भी यहां आसपास के कई जिलों के छात्र पढ़ने-लिखने आते हैं. हालांकि यह कालेज अब बुढ़ा गया है. अब जरूरत है इसे नया कलेवर देने की. यह बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मंगलवार टीडी कालेज के छात्र संघ का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह कालेज ने सुंदरीकरण के लिए न सिर्फ अपनी तरफ 25 लाख रुपये देने की घोषणा की अपितु सांसद भरत सिंह से भी 25 लाख रुपये के योगदान दिलवाया.

सिकंदरपुर में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान उपद्रव

सोमवार की रात सिकंदरपुर कसबे में विभिन्न अखाड़ों के युवक मैनापुर से कर्तब दिखाने के उद्देश्य से महावीरी झंडा जुलूस निकाला था. इस दौरान एक धार्मिक स्थल के सामने कुछ अराजक तत्वों जमकर उपद्रव मचाया. इस वारदात में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार शुक्ल व अन्य सिपाहियों समेत दर्जन भर लोग जख्मी हो गए. थक हार कर पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर हालात को काबू में कर लिया.

फर्जीवाड़े पर तहसीलदार ने कसे पेंच

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कला गांव के दर्जन भर लोगों का फर्जी जाति प्रमाण पत्र निर्गत होने की शिकायत तहसीलदार बांसडीह हीरालाल को मिली थी. इसके बाद तहसीलदार ने स्वयं अपने स्तर इसकी जांच शुरू कर दी. मामले का खुलासा होने के बाद विभिन्न योजनाओं में फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाकर लाभ लेने वालों में शामिल पूर्व ग्राम प्रधान समेत 17 लोगों को इस मामले में नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में तहसीलदार ने संदिग्धों को 30 जून तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने का कहा है.