
Author: Central Desk

















इस प्रदर्शनी के दौरान कपड़े से बने बैग, रस्सी से बने बैग, मोटे अनाज से बने व्यंजन जैसे सांवा के चावल की खीर, बाजरे से बनी बर्फी, मठरी आदि, गाय के गोबर से बने दिए और धूप, घर पर निर्मित मोमबत्ती, रुई की बत्ती, सत्तू, बेसन, विविध प्रकार के अचार, जैम, चटनी व मिट्टी के दियों की प्रदर्शनी लगी थी, जिसकी उपस्थित लोगों द्वारा सराहना की गई.


