बैरिया : संत शिरोमणि बाबा पशुपति नाथजी महाराज के जन्मभूमि बाबाधाम शुभनथहीं में विश्वकल्याणार्थ चल रहे हवनात्मक रुद्र महायज्ञ में सोमवार को मंडप पूजन, अरणी मंथन तथा ग्रह यज्ञ किया गया.
यज्ञाचार्य ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार चारों दिशाओं में गूंज वातावरण को भक्ति में रंग दिया है. यज्ञ में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पं. तारकेश्वर मिश्र, अशोक मिश्र, गंगा राम चौबे, जयराम सिंह, सतीश सिंह, भोला मिश्र और सुरेश चन्द्र सिंह यजमान हैं.
वाराणसी से पधारे यज्ञाचार्य पंडित बुद्धि सागर मिश्र ने बताया कि बाबा पशुपतिनाथ के इस पावन जन्मभूमि पर विश्वकल्याणार्थ और निष्काम हवनात्मक रुद्र महायज्ञ हो रहा है.
इस यज्ञ में तिल से 219978 आहुतियां दी जाएंगी. यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालु महिला-पुरुष उमड़ रहे हैं.