तिरंगे को ससम्मान उतार कर रखने या नगर पंचायत कार्यालय में किसी भी दिवस जमा करने की अपील

रेवती, बलिया. स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक घरों तथा विभिन्न संस्थानों,प्रतिष्ठानों पर लगाये गये तिरंगे को ससम्मान उतार कर रखने या नगर पंचायत कार्यालय में किसी भी दिवस जमा करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से नगर पंचायत कार्यालय प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है.

 

नगर रेवती के प्रत्येक जगहों पर प्रचार गाड़ी के माध्यम से तिरंगे को अपने-अपने घरों से उतारने की अपील जनता से की जा रही है.

 

ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से की जा रही अपील के माध्यम से जनता को बताया जा रहा है कि आप सभी अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान उतार कर या तो अपने घर में उचित जगह पर सुरक्षित रख लें अथवा राष्ट्रीय ध्वज को किसी भी दिवस नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर जमा कर दें.

 

अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि 17 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज घरों पर लगे रहना था. उसके बाद तिरंगे को ससम्मान उतार कर सुरक्षित रखना था. लेकिन लोगों के घरों पर अभी भी तिरंगे लगे हुए हैं. ऐसे में सम्मानित जनता से उक्त अपील की जा रही है.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’