जम्मू कश्मीर में बलिया का एक और जवान शहीद

सिकंदरपुर  (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के टगुनिया गांव निवासी सेना का जवान रामप्रवेश यादव (32 वर्ष) पुत्र लालबचन यादव देश सेवा में जम्मू कश्मीर में हुआ शहीद. इसकी सूचना बृहस्पतिवार को मिलते ही परिजनों समेत पूरे गांव में पसरा मातम.

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल इलाके में आतंकियों ने बड़ा हमला किया है. हमले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान शहीद हो गया है. हमले में पांच जवान जख्मी भी हुए हैं. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमला जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर स्थित जवाहर सुरंग के समीप सशस्त्र सीमा बल के जवानों को निशाना बनाकर किया गया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू से सटे बनिहाल के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी बॉर्डर पर सड़क बना रही थी. एसएसबी की 14वीं बटालियन यहां उनकी सुरक्षा में तैनात थी.

कैंप पर अचानक ही गोलीबारी शुरू हुई और कुछ ही समय में रुक भी गई. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’