कोबरा कमांडो अनूप गुप्ता को उनकी बहादुरी के लिए कोबरा बटालियन से मिला प्रशस्ति प्रमाण पत्र

बेल्थरा रोड, बलिया. बेल्थरा रोड के कोबरा कमांडो अनूप गुप्ता को उनकी बहादुरी के लिए कोबरा बटालियन से प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही उनके गृहक्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूप गुप्ता मूल रूप से बलिया जिले के सीयर ब्लाक के ग्राम सभा कुशहा भाड़ के मूल रूप निवासी है. उनके पिता श्यामजी गुप्ता ने बताया कि वह हमारे बड़े लड़के है.

लगभग तीन साल से कोबरा बटालियन जो कि विशेष रूप से नक्सलियों से निपटने के लिये बनाई गई है. उसमे अपनी सेवा दे रहे हैं. मुझे भी आज ही जानकारी मिली कि एक सैनिक के रुप में जो उनका कर्तव्य बनता है, उन्होंने उसे बड़ी निष्ठा, कठिन परिश्रम, बहादुरी एव समपर्ण भाव से निभाया है. जिससे उन्हें उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया है. परिजनों ने इसके लिए उन्हें बधाई देते हुए अपनी प्रशन्नता जाहिर की. सोशल मीडिया पर भी उन्हें मित्रों और शुभचिंतकों द्वारा लगातार बधाई संदेश मिलते रहे. कोबरा कमांडो अनूप गुप्ता से बात करने पर पता चला कि फिलहाल वो छत्तीसगढ़ के नक्सली बेल्ट सुकमा जिले में कार्यरत है. पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे है.

 

(बेल्थरा रोड से संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’