और अब साहोडीह गांव पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर

  • पिछले 24 फरवरी को सड़क हादसे के शिकार युवकों के परिवारों से मिलकर दी सांत्वना

 

बांसडीह : पिछले दिनों राजपुर गांव में कार-बाइक टक्कर में चार युवकों की मौत पर जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर साहोडीह गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और सांत्वना दी.

उन्होंने कहा कि होनी को टाला नहीं जा सकता लेकिन जिन परिस्थितियों में यह घटना हुई, उनसे बचने की आवश्यकता है. दुख की घड़ी में परिवारों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है.

कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव के पास 24 फरवरी को सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी थी. युवकों की मौत की सूचना पर भाजपा के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर सहोडीह गांव पहुंच मृतकों के परिवार वालों से मिले.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

 

बताते चलें कि बांसडीह थाना के राजपुर गांव के पास हुंडई कार और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई थी. चौथे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. चारों युवक बांसडीह थाना के तहत सहोडीह गांव के निवासी थे.

हादसे के शिकार युवकों में मनोज राजभर (20), मंटू राजभर (25), अनिल राजभर (30) थे. घायल युवक अखिलेश थे जिनकी उपचार के दौरान मौत हुई थी.

राजभर ने लोगों से अपील की कि चार पहिया वाहन चलाते समय समय सीट बेल्ट बांध लें. वहीं, दो पहिया वाहन हेलमेट पहनकर चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभिभावक भी ध्यान दें कि बच्चे घर से कैसे निकल रहे हैं.

 

 

प्रभारी मंत्री ने गांव के सर्वे का भी आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जो भी योजना होगी उसका लाभ इस गांव में जरूर उपलब्ध कराया जाएगा.

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, शिवशंकर चौहान, केतकी सिंह, दिलीप गुप्ता, प्रमोद सिंह, प्रतुल ओझा,SDM अश्विनी श्रीवास्तव, तहसीलदार गुलाब चन्द्रा, राजू दूबे, संजय सिंह, अभिजीत तिवारी, दिनेश राजभर, मुनिम राजभर, भुवाल सिंह, मिठू राजभर आदि मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE