अब बेल्थरारोड में घर लौट रहे छात्र की दुर्घटना में मौत, दो हफ्ते पहले ही लिया था दाखिला

Belthraroad Accident

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

उमेश गुप्ता, बेल्थरारोड,बलिया

बेल्थरारोड,बलिया. फेफना में बीते दिनों वाहन दुर्घटना में दो स्कूली बच्चों की मौत का मामला अभी लोगों की दिलो दिमाग से उतरा नही था कि मंगलवार को करीब 3 बजे ईशान यादव (5) नामक एक और छात्र की स्कूल से घर जाते समय ई-रिक्शा पलट जाने से मौत ने बड़ा सदमा दे दिया है। पांच साल के मासूम छात्र की ई-रिक्शा में दब कर दर्दनाक मौत हो गयी वहीं कई बच्चे चोटिल हो गये।

मामला उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम चखानी चक ग्राम के पास का है। मंगलवार की दोपहर में सिंचाई नहर में ई-रिक्शा पलट जाने से ईशान यादव पुत्र राकेश यादव की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। मृत छात्र बेल्थरारोड नगर के एमके इण्टरनेशनल स्कूल का छात्र था।

स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोपहर में स्कूल की ओर से रिजर्व ई-रिक्शा से प्रत्येक दिन की भांति ईशान अन्य बच्चों संग घर जा रहा था। चर्चाओ की मानें तो ई-रिक्शा चालक अपना मार्ग बदल कर दूसरे बच्चों को छोड़ने चला गया था। वब वापसी में ईशान को प्राथमिक विद्यालय सिसैण्डकला में उसकी मां के पास छोड़ने जाने वाला था।  रास्ते में ही यह घटना सीयर-पशुहाडी मार्ग पर ग्राम चखानी चक सिंचाई नहर के पास हो गयी।

Belthraroad Accident

घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा एक बाईक से सीएचसी सीयर में उपचार के लिए लाया गया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक डा० राकेश सिंह ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

मृत छात्र की मां अकांक्षा यादव को प्राथमिक विद्यालय सिसैण्ड कला में नयी शिक्षिका के रुप में इसी माह तैनाती मिली थी। बीते दो सप्ताह पूर्व एमके इण्टर नेशनल स्कूल में ईशान का नामांकन कराया था। प्रतिदिन की भांति वह स्कूल की ई-रिक्सा से किराये के आवास से वह स्कूल जाता था तथा स्कूल की छूट्टी के बाद ई-रिक्शा चालक प्राथमिक विद्यालय सिसैण्डकला में छात्र ईशान को उसकी मां अकांक्षा यादव के पास छोड़ता था, फिर मां अपने साथ उसे आवास तक लेकर जाती थी। उनका किराए का आवास बेल्थरारोड नगर के मधुबन रेलवे ढाला के पास है।

घटना की सूचना मां अकांक्षा यादव को एमके इण्टर नेशनल स्कूल से मोबाईल फोन पर दी गयी। जहां अस्पताल पहुंचने पर अकांक्षा यादव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। मृत छात्र ईशान यादव के पिता राकेश यादव मीरजापुर में आर्यावर्त बैंक में मैनेजर पद पर तैनात हैं। जो घटना की सूचना पाकर चल चुके है।

घटना की सूचना पाकर उभांव पुलिस मौके पर पहुंच गयी और बालक के शव को कब्जे में लेकर पीमएम की कार्यवाही में जुट गयी । साथ ही घटना स्थल से ई रिक्शा को पुलिस ने विधिक कार्यवाही के लिए अपनी कस्टडी में ले लिया है।

आम लोगों में चर्चा रही कि छात्रों के साथ हो रही दुर्घटनाओं के पीछे प्रशासनिक उदासीनता साफ झलक रही है। जब कि जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों के वाहनों की जांच हेतु आरटीओ को निर्देश दिया गया था। ई-रिक्शा से बच्चों को ले आने और ले जाने की विद्यालय प्रशासन की बात गले से नहीं उतर रही है। यह स्कूल एवं प्रशासन की घोर लापरवाही मानी जा रही है। ईशान यादव की मां रो-रोकर कह रही थी कि घटना के बाद जब मैने फोन करना शुरु किया तो न स्कूल और न तो ई-रिक्सा चालक ही फोन उठाये। उसने बताया कि जब 12 बजे ईशान्त की छुट्टी हो जाती थी अपने पास पहुंचने तक मैं बराबर फोन किया करती थी।

खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि रिकार्ड के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद से एमके इण्टर नेशनल स्कूल को कक्षा 8वीं तक की मान्यता मिली हुई है।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel