

इलाहाबाद। नैनी स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी शियाट्स के अध्यापकों और कर्मचारियों से मारपीट के मामले में हाईकोर्ट सख्त होता जा रहा है. शियाट्स मामले की विवेचना अब हाईकोर्ट करेगा. पुलिस ने अतीक अहमद से संबंधित 45 मामलों में जमानत रद करने का प्रार्थना पत्र दिया है. अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी. सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले और यशवंत वर्मा की पीठ कर रही है.
