औचक निरीक्षण में प्रभारी अधीक्षिका और नर्स गैरहाजिर

  • विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया नारी निकेतन निधरिया का निरीक्षण

 

बलिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा के औचक निरीक्षण में नारी निकेतन निधरिया की प्रभारी अधीक्षिका केशरी और नर्स विमला सिंह अनुपस्थित मिली. इस बात पर उन्होंने सख्त नाराजगी जतायी.

 

 

प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा नारी निकेतन निधरिया के औचक निरीक्षण पर पहुंची. उन्होंने सबसे पहले निरीक्षण पंजीका देखा जिसमें प्रभारी अधीक्षिक और नर्स अनुपस्थित मिली. पूछने पर किसी कर्मचारी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इस बात पर उन्होने सख्त नाराजगी जतायी.

इसके बाद वे अन्य अभिलेखों और स्टोर रूम की सफाई व्यवस्था भी देखी. आखिर में उन्होंने निकेतन की बालिकाओं से उनके कमरों में जाककर अलग – अलग बातचीत की. उनसे व्यवस्था के बारे में जानकारियां ली.

उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा और सफाई से सम्बंधित जरूरी निर्देश भी दिये. इस दौरान टीचर पुष्पा देवी, प्रेपण राजेश, स्टोर लिपिक राधिका के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’