बलिया में याद किए गए मध्यकालीन संत साहित्य के विद्वान आचार्य परशुराम चतुर्वेदी

बलिया. मॉडल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थापित आचार्य परशुराम चतुर्वेदी के चित्र के समक्ष बलिया वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर 128 वीं जयंती पर उन्हें नमन किया.

 

आचार्य चतुर्वेदी मध्यकालीन संत साहित्य के विद्वान के रूप में सम्मानित हैं. श्रीमती सूरजा देवी एवं राम छबीला चतुर्वेदी के पुत्र के रूप में आचार्य परशुराम चतुर्वेदी का जन्म बलिया जनपद के जवही ग्राम में आज ही के दिन हुआ था. पेशे से वकील होने के बावजूद आपका मन साहित्य साधना में रमा और आपने विद्वता का शिखर छूआ. कबीर साहित्य, उत्तरी भारत की संत परंपरा, मध्यकालीन प्रेम साधना इत्यादि आप की प्रसिद्ध पुस्तकें हैं. देश की अनेक संस्थाओं ने चतुर्वेदी को सम्मानित किया है. सादगी एवं सरलता के धनी आचार्य चतुर्वेदी के योगदान से बलिया जनपद का नाम सर्वत्र आदर के साथ लिया जाता है. सोमवार को सुबह 9 बजे आचार्य परशुराम चतुर्वेदी के पौत्र असित कुमार चतुर्वेदी अधिवक्ता के देखरेख में जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम आचार्य जी की पुत्री मीरा तिवारी ने पुष्पांजलि अर्पित की. उनके साथ श्रीमती उर्मिला तिवारी, भारती उपाध्याय आदि महिलाओं की एक टीम मौजूद रहीं.

इस मौके पर समिति के सचिव एडवोकेट असित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर मौजूद
आचार्य परशुराम चतुर्वेदी, महर्षि भृगु तथा अमर शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण का कार्यक्रम जयंती एवं पुण्यतिथि पर होना ही चाहिए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष जय नारायण पांडे, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, अवनीश कुमार उपाध्याय, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, अवध बिहारी चौबे ,अतुल कुमार तिवारी, डॉक्टर चंद्रशेखर उपाध्याय, जुबली संस्कृत विद्यालय के प्रबंधक पंडित ओमकारनाथ उपाध्याय, शिक्षक पियूष उपाध्याय एडवोकेट, सत्य स्वरूप चतुर्वेदी, निर्मल कुमार उपाध्याय, डॉक्टर शत्रुघ्न पांडे, नगर पालिका परिषद बलिया के चेयरमैन अजय कुमार, अंजनी कुमार पांडे, पूर्वोत्तर रेलवे के सेक्शन इंजीनियर कमलेश कुमार, धर्मात्मा, सर्वदमन जायसवाल, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक विजय कुमार गुप्ता सहित अनेक रेल यात्रियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. आचार्य परशुराम चतुर्वेदी को पुष्पांजलि देने का कार्यक्रम पूरे दिन चलता रहा. इस भारी जन सहयोग के लिए असित कुमार चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE