दुबहर : इलाके के करीब हर चट्टी चौराहे पर कई महीनों से सड़क किनारे रखे गिट्टी-बालू से दुर्घटनायें बढ़ गयी हैं. इससे राहगीरों को भी काफी परेशानी होती है. कभी-कभी अपने निजी वाहन से जाने आने वाले लोग इन गिट्टी और बालू में फंस कर गिर जाते हैं.
कभी कोई भीषण दुर्घटना का शिकार हो जाता है. यहां तक कि कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है.
इन दुकानदारों को सड़क पर गिट्टी बालू गिराकर बेचना बंद करने के लिए कार्रवाई नहीं की गई तो सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो जायेगा.
इस संबंध में जागरूक युवा मंच के सदस्यों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने कहा है कि जनपद की इलाके में हर सड़क पर गिट्टी बालू गिराकर बेचने प्रचलन हो गया है. लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए कार्रवाई की मांग की है.