आप ने जिले में संगठन विस्तार के तहत की तीन नामों की घोषणा

बांसडीह, बलिया. आम आदमी पार्टी बलिया जनपदीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने बताया की आम आदमी पार्टी संगठन विस्तार के तहत जिले में प्रकोष्ठों का गठन कर रही है. उसके लिए आज तीन नामों की घोषणा की गई जिसमें बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में राधेश्याम वर्मा जी और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में शोएब अहमद खान जी हैं.

 

आम आदमी पार्टी हर वर्ग की आवाज बनने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन की है जिसकी घोषणा प्रदेश कार्यालय लखनऊ से की जा चुकी है. प्रत्येक प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश कार्यकारिणी की नियुक्तियां हो चुकी है.  जिसके उपरांत जिले की टीम की घोषणा की जा रही है ताकि प्रकोष्ठों के जरिए विभिन्न वर्गों की आवाज सत्ता के कान तक पहुंचे और आम आदमी पार्टी का संगठन आम आदमी की आवाज खुद बन सके. जल्द ही इन प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी की भी घोषणा की जाएगी.

(बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’