आम आदमी पार्टी का वादा, बलिया में बनवाया जाएगा महाराणा प्रताप का भव्य स्मारक

बलिया, आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि महाराज महाराणा प्रताप भारत के स्वाभिमान के प्रतीक हैं. वह किसी जाति धर्म या संप्रदाय विशेष के नहीं बल्कि हमारे राष्ट्र के अमूल्य धरोहर है .

नीलम यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार 2022 मे बनते ही इनके भव्य स्मारक का निर्माण बलिया में किया जाएगा जो विश्व के सर्वश्रेष्ठ सर्वोत्तम दर्शनीय पर्यटक स्थलों में से एक होगा. हमें महाराज महाराणा प्रताप के त्याग तप और स्वाभिमान पर गर्व है इनके जैसा पूरी दुनिया में दूसरा उदाहरण न हैं ना होगा.

प्रदेश अध्यक्षा ने कहा कि हमें गर्व है हम इनके वंशज हैं, महाराणा प्रताप दुनिया के लिए एक उदाहरण है. हम इनके आदर्शों को अपने जीवन में समाहित करेंगे, लड़ेंगे जीतेंगे या हारेंगे पर कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे.

इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, जिला महासचिव राजेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय राय मुन्ना, जिला सचिव सुनील सिंह, बलिया विधान सभा क्षेत्र प्रभारी रणविजय, छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह, बांसडीह विधानसभा क्षेत्र प्रभारी दिनेश पांडेय, बांसडीह विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनूप पांडेय, अन्ना नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला किसान प्रकोष्ठ सह प्रभारी अंजनी तिवारी, कनकना सिंह, संध्या सिंह, कृष्णा मिश्रा, अनीता ठाकुर, उषा राय, हरि सिंह, दिनेश सिंह, उमाशंकर सिंह, जयंत, अतुल, चेगन सिंह, दीपू, हर्ष खरवार, निखिल ओझा, त्रिभुवन ओझा आदि लोग उपस्थित रहे.

(बलिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’