सिकंदरपुर, बलिया. थाना समाधान दिवस में जन समस्याओं को उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा ने सुना और निस्तारण भी किया.
शनिवार को थाना समाधान दिवस पर कुल 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 8 का निस्तारण मौके पर ही उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर और क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर ने कर दिया. 12 आवेदन पत्र के लिए अलग अलग टीम बनाई गई. पुलिस और राजस्व के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले का निस्तारण कराने के लिए उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर में आदेशित किया.
उप जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व कर्मचारी और पुलिस विभाग की टीम मौके पर साथ-साथ जाएगी और मामले का निस्तारण कर आएगी और उसका रिपोर्ट उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर को देगी. अगर किसी प्रकार की आपको दिक्कत होती है तो आप लोग एसएचओ को भी साथ ले ले. सबसे ज्यादा मामला राजस्व से संबंधित था.
इस अवसर पर चौकी प्रभारी सिकंदरपुर मुरारी मिश्रा, कानूनगो अक्षयवर पांडेय, लेखपाल पवन पांडेय, अजीत सिंह सहित तहसील के सभी लेखपाल और कर्मचारी मौजूद रहे.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)