नरही कांड की मजिस्ट्रेटी जांच की अवधि बढ़ी

बलिया। 12 अगस्त 2016 को थाना नरही पर धरना प्रदर्शन के दौरान घटित घटना में नरही निवासी विनोद राय की मौत हो गयी थी. श्री राय की मौत, उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्तिम संस्कार तक की घटना की मजिस्ट्रेटी जांच मुख्य राजस्व अधिकारी बी राम द्वारा की जा रही है.

नरही कांड से संबंधित खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा है कि यदि किसी को भी इस घटना के बारे में कुछ कहना है तो वे कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय/न्यायालय में 30 सितम्बर 20 16 तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना अभिलिखित कथन प्राप्त करा सकते है.

इसे भी पढ़ें – भादो में बलिया की सड़कें

उल्लेखनीय है कि उक्त घटना में अभिलिखित कथन प्राप्त करने के लिए 31 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया था, किन्तु बाढ़ के कारण इस दौरान साक्ष्य की कार्रवाई नहीं हो पायी. साथ ही किसी व्यक्ति द्वारा अपना कोई अभिलिखित कथन भी प्राप्त नहीं कराया गया है. ऐसी स्थिति में जांच की अवधि 30 सितम्बर तक बढ़ा दी गयी है.

इसे भी पढ़ें – सम्मानित की गईं अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’