सिकन्दरपुर, बलिया. बुधवार को खरीद स्थित दुर्गा मंदिर पर श्रद्घालुओं द्वारा नवमी की पूजा कर नवरात्र व्रत संपन्न किए गए. इस अवसर पर क्षेत्र के सभी मंदिरों में सुबह सवेरे ही भक्तों का तांता लग गया. सभी ने अपने-अपने तरीके से मां की अराधना उपासना कर मन वांछित फल की कामना की.
इस बार चैत्र नवरात्र पर कोरोना का ग्रहण लगा हुआ था. बावजूद इसके श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं दिखा. श्रद्धालु हाथों में फूल, नारियल, अगरबत्ती आदि लेकर आराधना करने के लिए मंदिरों पर उमड़ पड़े थे.
हालांकि कोरोना की वजह से हर वर्ष की भांति इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं किया गया था. छिटपुट दुकानें लगी हुई थी बावजूद इसके दुकानों पर बहुत भीड़ नहीं देखी गई.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)