सिवांकला गांव में 15 साल तक प्रधान रहे स्वर्गीय डा. अजीजुद्दीन की पुण्यतिथि पर विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक मो जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पुण्यतिथि उसके कर्मों की मनाई जाती है. लगातार गांव के 15 साल तक प्रधान रहते हुए सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने का काम करते थे.

भाजपा सरकार ने विकास के सारे कार्यों को अवरूद्ध किया- जियाउद्दीन रिजवी

क्षेत्रीय विधायक जियाउद्दीन रिजवी का मानना है, कि भाजपा सरकार विकास के सारे कार्यों को अवरूद्ध कर दिया है, विधायक निधि से ही क्षेत्र के हर गांव में कुछ ना कुछ विकास कार्य कराने का प्रयास करूंगा.

दियारे में आई भयंकर बाढ़ से सभी फसलें नष्ट, सरकार ने किसानों को किसी प्रकार का नहीं दिया मुआवजा- जियाउद्दीन रिजवी

पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने एक बयान जारी कर कहा. उन्होंने कहा कि किसानों के धान की फसल पानी के अभाव में सूख गई। वहीं दूसरी तरफ दियारे में आई भयंकर बाढ़ से सभी फसलें नष्ट हो गई, लेकिन सरकार के द्वारा अब तक किसानों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया. दियारे में मवेशियों को चारा का अकाल पड़ गया है. वहीं सरकार के बयान वाज अधिकारी और मंत्री सिर्फ हवा हवाई घोषणाएं कर रहे है.

नेता जी ने सामाजिक असमानता को पाटने का काम किया- विधायक जियाउद्दीन रिजवी

क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने शोक व्यक्त कर याद करते हुए कहा नेता जी जमीनी हकीकत से रूबरू होते थे। उन्होंने सामाजिक असमानता को पाटने का काम किया. नेता जी की खासियत थी जो कह देते उसे हर हाल पूरा करके ही दम लेते. इसलिए उनके नाम को लेकर स्लोगन दिया गया कि जिसने कभी झुकना नहीं सीखा उसका नाम मुलायम है.

संवैधानिक पदों पर बैठे लोग अपने पद की गरिमा को ताक पर रखते हुए झूठ पर झूठ बोल रहे- जियाउद्दीन रिजवी

पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने क्षेत्र के बरवा गांव में आयोजित जन चौपाल में कहा कि देश का विकास पूरी तरह से ठप है. सिर्फ नफरत का विकास हुआ है. महंगाई की मार से जनता बदहाल है. महंगाई को ही भाजपा की सरकार अपना विकास मान रही है. विधान सभा सिकंदरपुर में तो एक भी काम नहीं हुआ है. जिसे यहां का प्रतिनिधि अपना काम बताकर अपनी पीठ थपथपा सके।सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है.

सपा नेता जियाउद्दीन रिजवी ने कहा- आज देश के नौजवान, किसान, मजदूर और छात्र सब परेशान हैं

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने जन चौपाल में कहा “देश की सरकार यहां सभी संस्थानों को बेच रही है वही प्रदेश की सरकार कोलकाता के फ्लाईओवर और अमेरिका के कारखानों को अपना बता रही है.”

सपा नेता और पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने गेहूं खरीद और महंगाई को लेकर गंभीर आरोप लगाए

सिकंदरपुर. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में गेहूं खरीद के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। उनका …

टीएस बन्धा सिसोटार में दो जगहों पर पानी का रिसाव – रिजवी

पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

​विधायक का बयान बचकाना व गैर जिम्मेदाराना, स्थानीय होते तो ऐसा नही होता: रिजवी 

सपा के पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने भाजपा विधायक के बयान को बचकाना व गैर जिम्मेदाराना कहा है.

संघर्षों के प्रतीक थे शारदानंद अंचल – रिजवी

गरीबों, मज़लूमों और पिछडो की आवाज थे पूर्व मंत्री शारदानन्द अंचल. उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक इनकी लड़ाई लड़ी. वह संघर्षों के प्रतीक थे.

सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं – रिजवी

समाजवादी पार्टी सिकंदरपुर की समीक्षा बैठक आज गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा आप साथियों ने चुनाव में पुरजोर मेहनत किया, जिसके परिणाम स्वरुप हम लोग 46 हजार वोट के बावजूद हम लोग चुनाव हार गए.

कल नामांकन दाखिल करेंगे पशुधन मंत्री व सपा प्रत्याशी रिजवी

प्रदेश के पशुधन मंत्री व सिकंदरपुर विधानसभा सीटे के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

जियाउद्दीन रिजवी ने गिनाईं उपलब्धियां

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने चुनावी दौरे में विधानसभा क्षेत्र के बभनौली एकईल, बभनौली, मुजही, टडवा, खैरा आदि गांव का दौरा करते हुए गौरा गांव में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश को चौमुखी विकास की तरफ ले जाने का काम किया है.

24 को शारदानंद अंचल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे रिजवी

समाजवादी पुरोधा स्व. शारदानन्द अंचल की उभांव थाना तिराहे पर आदमकद प्रतिमा का अनावरण काबीना मंत्री मोहम्मद रिजवी के कर कमलों द्वारा 24 दिसम्बर दिन शनिवार को किया जायेगा.

प्रदेश के विकास में अखिलेश सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी – रिजवी

पुरुषोत्तमपट्टी चट्टी पर सपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी, जिसके मुख्य अतिथि पशुधन मंत्री जियाउद्दीन रिजवी रहे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इलाके का सपना था कि खरीद-दरौली पर पक्का पुल बन जाए, मेरा सपना था, जिसको पूरा सपा के सरकार ने किया.

रामगोविंद चौधरी आज आएंगे और जियाउद्दीन रिजवी कल

पशुधन विभाग मंत्री जियाउददीन रिजवी का आगमन जनपद में 8 दिसम्बर को हो रहा है, जबकि पंचायती राज मंत्री रामगोविन्द चैधरी का आगमन 7 दिसम्बर, 2016 को जनपद में हो रहा है.