बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती का किया औचक निरीक्षण

रेवती, बलिया. बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने बुधवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती का औचक निरीक्षण किया.

बांसडीह विधायक सीएचसी प्रांगण में पहुंचते ही सीएचसी अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार ने इतना पैसा खर्च करके इतनी बड़ी बिल्डिंग बनाकर,आपको संसाधन उपलब्ध क्या इस लिए लिए कराया है कि आप सभी लापरवाही करें? एडीशनल‌‌ सीएमओ डा.एके तिवारी की तरफ रूख करते हुए कहा कि आप लोगों की लापरवाही की वजह से हाड़ियांकला निवासी लाल जी गुप्ता के 10 वर्षीय पुत्री रुचि की मौत हो गई इसका जवाब कौन देगा ? जिस पर सीएचसी अधीक्षक ने विधायक को बताया कि सांप के काटे जाने की पुष्टि हुए बिना हम मरीज को एंटी स्नेक वेनम नहीं दे सकते. मरीज के परिजनों द्वारा सर्पदंश की पुष्टि नहीं की गई. इसलिए मरीज को एंटी स्नेक वेनम नहीं दिया गया मरीज की स्थिति खराब थी इसलिए मरीज को तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

विधायक केतकी सिंह ने सीएचसी के कार्यालय सहित दवा काउंटर,ओपीडी, लेबर रूम पैथोलॉजी आदि का निरीक्षण कर सीएचसी अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. विधायक केतकी सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कहा कि मनुष्य के लिए स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. ऐसे में आप सभी मरीजों के इलाज के लिए अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर रहते हुए सजग रहें. इस मौके पर अतुल पांडेय”बब्लू”,मुकेश पाण्डेय, भोला ओझा,संजीव दूबे,पृथ्वीराज पाण्डेय, अनिल सिंह, रवि उपाध्याय ,सोनू मिश्रा ,सुनील साह आदि मौजूद रहे.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’