

दुबहर, बलिया. नगवा – जनाड़ी गांव के बीच (जनेश्वर मिश्र सेतु)राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के निकट त्रिदंडी स्वामी जी के कृपापात्र शिष्य लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज के होने वाले चातुर्मास में यज्ञ का स्थलीय निरीक्षण राज्यसभा सांसद एवं यज्ञ समिति के अध्यक्ष नीरज शेखर ने रविवार की देर शाम क्षेत्रीय लोगों के साथ किया.
नगवा में विमल पाठक के आवास पर हुई बैठक में नीरज शेखर क्षेत्रीय लोगों के साथ सम्मिलित हुए. उक्त बैठक में चातुर्मास व्रत यज्ञ को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई.
इस दौरान गांव की ओर से यज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष पंडित अश्वनी कुमार उपाध्याय एवं विमल पाठक ने अंगवस्त्रम से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का स्वागत किया.
इस मौके पर प्रमुख रूप से जवाहरलाल पाठक ,सुनील सिंह, कृष्ण कुमार पाठक, राधा कृष्ण पाठक ,धर्मेंद्र यादव प्रधान, विंध्याचल राय , सत्यनारायण पाठक, विनोद पाठक भुवर बाबा, मनोज पाठक, विनोद पासवान प्रधान ,ओमजी सिंह, बब्बन विद्यार्थी ,प्रमोद पांडेय, कमलेश पांडेय , वि जय यादव , त्रिभुवन पाठक ,महेश पाठक, आदि लोग मौजूद रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट )