सुखपुरा, बलिया. प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सोमवार को कस्बे के सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल के नर्सरी से कक्षा आठ के उत्कृष्ट बच्चों को वार्षिक परीक्षा का अंकपत्र वितरित करने के साथ उन्हें सम्मानित भी किया. सम्मान में उन्हें पठनीय सामग्री प्रदान की गई.
बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए दानिश आजाद ने कहा कि जब नीव मजबूत होती है तभी मकान मजबूत होता है. इसी प्रकार प्राथमिक शिक्षा की मजबूती ही बच्चे का भविष्य उज्जवल बनाती है. यही वजह है कि प्रदेश सरकार भी प्राथमिक शिक्षा के उत्थान पर न सिर्फ ध्यान दे रही है बल्कि आर्थिक रूप से समृद्धि भी कर रही है. शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित न हो इसके लिए सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है. प्रदेश सरकार जन जागरण से लेकर संसाधन की व्यवस्था के प्रति भी गंभीर है. माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ कर अपने इसी संकल्प को प्रदर्शित किया है.
जिन छात्रों को सम्मानित किया गया उनमें रोली वर्मा, अंशिका सिंह, सुयश सिंह, शिवम गुप्ता,शानवी सिंह,जागृति कसेरा,रोशन वर्मा,शाहिना सुल्ताना आदि शामिल रहे. भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू,पंकज कुमार सिंह,अनिल सिंह,प्रवीण सिंह,रोहित सिंह,कृष्णानंद सिंह,हृदय नारायण यादव,नरेंद्र वर्मा,रविंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता डॉ शंकर दयाल सिंह व संचालन छोटे सिंह ने किया.
(सुखपुरा संवाददाता पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट)