ऐतिहासिक ददरी मेला में मुजफ्फरपुर के बादल को मिला सर्वश्रेष्ठ चेतक का खिताब

बलिया. बलिया ऐतिहासिक ददरी मेला में बुधवार को नगर पालिका बलिया की ओर से आयोजित चेतक प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ चेतक का खिताब बिहार मुजफ्फरपुर के बादल को मिला. मुजफ्फरपुर जनपद का ही राजू नामक घोड़ा दूसरे स्थान पर रहा. तीसरे स्थान पर पटना के विवेकानंद पहलवान का घोड़ा रहा. बक्सर के मुन्ना सिंह का घोड़ा चौथे स्थान पर रहा. चेतक प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने हरी झंडी दिखाकर किया.

 

चेतक प्रतियोगिता में कुल 28 घोड़ों ने भाग लिया. फाइनल राउंड में 8 घोड़े ही पहुंच सके. शेष 20 घोड़े लीग राउंड में ही बाहर हो गए. इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर निवासी अजय कुमार के दो घोड़े बादल और राजू क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे. काफी प्रयास के बाद पटना के विवेकानंद पहलवान का घोड़ा तीसरे स्थान पर रहा. सांसद विरेंद्र सिंह ने विजेता व उपविजेता को शील्ड देकर सम्मानित किया. इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी, अधिशासी अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’