हल्दी थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी से बिहार ले जाई जा रही शराब पकड़ी

हल्दी,बलिया. हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता पेट्रोल पंप के पास शनिवार को एक स्कार्पियो से 141 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को हल्दी पुलिस ने गिरफ्तार किया. स्कार्पियो को एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह शराब तस्करी के जरिए बिहार ले जाई जा रही थी.

शनिवार के दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे मुखबिर से हल्दी पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कार्पियो जिसका नम्बर यूपी 32 केजेड 9990 है, उसमें शराब लाद कर बैरिया के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है.सूचना मिलते ही हल्दी थानाध्यक्ष आरएस नागर ने अपने हमराहियों के साथ भरसौता पेट्रोल पंप के पास पहुच गए.

मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर की स्कार्पियो बलिया की ओर से आती दिखाई दी तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया .पुलिस को देख गाड़ी से उतर कर दो लोग भागने लगे. थानाध्यक्ष के साथ हमराहियों ने दौड़ाकर भाग रहे दोनों लोगो को पकड़ लिया.

थाने लाकर पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम अवनीश चौबे(28),पुत्र राजेश चौबे,निवासी न्यू कालोनी जमालपुर,थाना सिधारी ,जिला आजमगढ़ तथा दूसरे ने अपना नाम रोहित कुमार चौबे (30)पुत्र रमेश कुमार चौबे, निवासी चांदमारी इमलिया ,थाना लखसी, जनपद मऊ बताया.

स्कार्पियो की तलाशी में पांच बैग में अलग- अलग ब्रांड की 141 बोतल (67.485 लीटर),दोनों के पास से दो मोबाइल तथा 2200 रुपया बरामद किया गया.
(हल्दी से रिपोर्टर आरके की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE