मास्क नहीं लगाने पर 220 लोगों का चालान, 22 हजार जुर्माना वसूली

बलिया. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस की ओर से सघन चेकिंग जारी है. शनिवार को भी चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर से बाहर मास्क, गमछा, रूमाल, दुपट्टा, स्कार्फ न पहनने वाले कुल 220 व्यक्तियों का चालान किया गया. साथ ही जुर्माने के रूप में 22 हजार रुपये की वसूली की गई. वहीं, पूरे जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर बिना मास्क के घूमने वाले को निःशुल्क मास्क दिया जा रहा है. साथ ही आगे से बिना मास्क के घूमने पर कठोर कार्रवाई की भी चेतावनी दी जा रही है.

 

कोरोना की वजह से बेल्थरारोड में रविवार व सोमवार दो दिन रहेगी बन्दी

 

बलिया. बेल्थरारोड नगर में रविवार के साथ-साथ सोमवार को भी बंदी रहेगी. नगर के प्रमुख व्यापारियों के साथ एसडीएम सर्वेश यादव ने बैठक की. कोरोना के प्रसार को देखते हुए विचार-विमर्श के बाद दो दिन की बंदी पर निर्णय हुआ. तय हुआ कि शनिवार की शाम 8 बजे से मंगलवार की सुबह 7 बजे तक संपूर्ण बंदी रहेगी.

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के आदेश पर जिलाधिकारी ने शनिवार की रात्रि 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे 35 घंटे बंदी का आदेश जारी किया है. लेकिन, बेल्थरारोड में मंगलवार की सुबह 7 बजे तक यह बन्दी प्रभावी रहेगी.

 

मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ की बैठक

 

एसडीएम सर्वेश यादव ने शुक्रवार को मुस्लिम गुरुओं के साथ बैठक कर कोविड के प्रसार को रोकने के संबंध में विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए हम सब मिलकर जो भी करना होगा, करेंगे. बैठक में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी आश्वस्त किया कि रमजान महीने में नमाज पढ़ने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. घरों से ही नमाज अदा की जाएगी. मस्जिद में सिर्फ 5-5 की संख्या में ही लोग जाएंगे. कोविड-19 की रोकथाम में जिला प्रशासन की हर गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा.

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’