नगरा,बलिया. नगरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के 24 वर्षीय युवक की बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही गुरुवार की सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
बताया गया कि देवकली गांव का युवक नशे का आदी था। बुधवार की रात को वह नशे में घर गया था और परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल सीएचसी सिकंदरपुर ले गए जहां चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन सदर अस्पताल बलिया ले गए लेकिन वहां से भी युवक को चिकित्सकों ने अन्यत्र रेफर कर दिया।
परिजन कहीं और ले जा रहे थे कि मार्ग में उसकी मौत हो गई। परिजन युवक के शव को घर लेकर आए और किसी बात का विवाद न हो, इसीलिए पुलिस को बगैर सूचना दिए प्रातः काल ही उसका दाह संस्कार कर दिए। इस घटना को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)