नगरा के खरुआंव गांव में खेल मैदान के लिए भूमि पूजन

नगरा,बलिया. नगरा ब्लाक क्षेत्र के खरुआंव गांव में बुधवार को खेल मैदान व पाथवे निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह और बीडीओ प्रवीणजीत ने संयुक्त रूप से वैदिक विधि विधान से भूमि पूजन किया. खेल मैदान व पाथवे का निर्माण कार्य क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया जाएगा.

 

 

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी खेल के मैदान का अभाव है, जिसके चलते ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मौका नही मिल पाता. युवा वर्ग दौड़ का अभ्यास करने सडकों पर जाता है, इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. गांव में खेल का मैदान बन जाने से अब युवा गांव में ही खेल व दौड़ का अभ्यास कर सकेंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

 

बीडीओ प्रवीणजीत ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नही है, आवश्यकता इसकी है कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाय. उन्होंने आशा व्यक्त की कि गांव के युवा इस खेल मैदान का भरपूर लाभ उठाएंगें. इस मौके पर अवर अभियंता विजय कुमार यादव, अजय कुमार सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता, शमसाद आलम, दुष्यंत सिंह, देवेंद्र राजभर, रमाकांत, रामसहाय आदि मौजूद रहे.

 

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE