नरहेजी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

नगरा, बलिया. नरहेजी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के सात दिवसीय शिविर का समापन रविवार को प्राथमिक विद्यालय नरही में किया गया सरस्वती वंदना के बाद स्वयंसेविका अंतिमा सिंह ने सात दिवसीय कार्यक्रम में किए कार्यक्रमों एवं प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी

 

इस दौरान गीत-संगीत के कई कार्यक्रम और लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की गईं  लघु नाटिका बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और भ्रूण हत्या पर पेश लघु नाटिकाओं को काफी पसंद किया गया

 

एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी व बजरंग पीजी कालेज सिकंदरपुर के राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष डॉ के के सिंह ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को समाज में फैली कुरीतियों से लड़कर एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहिए उन्होंने कहा कि आर्थिक और सामाजिक रीतियों को संजोए रखकर इस देश का अच्छा निर्माण कर सकते हैं उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न क्रियाकलापों को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’