बलिया की साहित्यकार किरण सिंह को सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य संस्थान की तरफ से दिया जाएगा।
लखनऊ में गुरुवार को उ प्र हिंदी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डा. सदानंद प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2019 के बाल साहित्य सम्मान के लिए नामों की घोषणा की गई। साहित्यकारों को पुरस्कार धनराशि 51,000 रुपये के साथ अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिन लोगों को बाल साहित्य सम्मान दिया जाएगा उनके नाम और उन्हें दिए जाने वाले पुरस्कार इस प्रकार हैं.
सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान – किरण सिंह, बलिया
सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान – गौरी शंकर वैश्य ‘विनम्र’, लखनऊ
अमृत लाल नागर बाल कथा सम्मान – डा. दयाराम मौर्य ‘रत्न’, प्रतापगढ़
शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान – सुशील कुमार, लखनऊ
लल्ली प्रसाद पांडेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान – अरविंद कुमार साहू, रायबरेली
डा. रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान – गुडविन मसीह, बरेली
कृष्ण कुमार फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान – आचार्य नीरज शास्त्री, मथुरा
जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान – अजय गुप्त, शाहजहांपुर
उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान – सतीश कुमार, अल्लीपुरी, संभल।
बताते चलें कि बलिया की किरण सिंह की इससे पहले कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और उनके लिए काफी प्रसंशा भी मिली है। उनकी रचनाओं में ‘मुखरित संवेदनायें’, ‘प्रीत की पाती’ और ‘अंत के स्वर’ जैसी पुस्तकें प्रमुख हैं।