खरौनी गांव में अवैध कच्ची शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

बांसडीह : अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बांसडीह कोतवाली पुलिस ने ग्राम खरौनी में छापा मारकर भट्टियों में शराब बनाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर से यह सूचना मिली थी. छापे के दौरान उनके कब्जे से करीब 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई. मौके पर शराब बनाने के उपकरण के साथ 15 क्विंटल लाहन भी नष्ट किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों में सिकंदर पासवान, जितेंद्र पासवान, लल्लू पासवान और ज्ञान चंद पासवान शामिल हैं. ये सभी गढ़ ग्राम खरौनी थाना बांसडीह निवासी हैं.

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रविंद्र कुमार, एसआई अजय कुमार यादव, माया आदि शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’