पीडब्ल्यूडी निर्मित तीन सड़कों का निरीक्षण किया बैरिया विधायक ने

बैरिया : विधायक सुरेंद्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी निर्मित तीन सड़कों का रविवार को निरीक्षण किया. निर्माण में मानक के अनुपालन पर संतोष जता अवर अभियंता, सहायक अभियंता को धन्यवाद दिया. ग्रामीणों के प्रति भी आभार जताया, जिनकी निर्माण कार्य पर पैनी नजर थी.

टेंगरही से महाराज बाबा पब्लिक स्कूल होते हुए बैरिया मार्ग तक पौने दो किमी लंबी सड़क, रेवती -लालगंज मार्ग से गंगा पांडेय के टोला के पूरवा तक और छपरा सारिब में बनी दो किमी लंबी सड़कों का विधायक ने निरक्षण किया.

इसके साथ ही मौजूद अवर अभियंता अमित कुमार सिंह, सहायक अभियंता एके शुक्ला को कई दिशा निर्देश भी दिये.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

जनता से फिर आग्रह किया कि सरकार के पैसे से हो रहे निर्माण कार्य नजर रखें. जहां मानक का उल्लंघन होता लगे, तत्काल सूचना देने के लिए कहा.

निरीक्षण के क्रम में विधायक ने सभी सड़कों को अभियंताओं की उपस्थिति में कहीं जगहों पर खुदवाकर निर्माण के मानक को जांचा और निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया.

इस अवसर पर भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता और सभी गांवों में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE