रसड़ा : क्षेत्र के पटना गांव स्थित राजभर बस्ती में शनिवार की दोपहर में चूल्हे से निकली चिंगारी से सात रिहायशी झोपड़ियों में आग लग गयी. फायर ब्रिगेड और ग्रामीण घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की.
तब तक झोपड़ी में रखी नगदी समेत घर गृहस्थी के सभी सामान जल कर राख हो गये. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने पर मजबूर है.
खबर है कि घर के सभी परिवार के लोग खेती के काम से बाहर गये हुये थे. तभी चूल्हे की चिनगारी ने ललिता पत्नी हरिचंद की झोंपड़ी में लग गयी. धुआं देख लोग पहुंचते तब तक आग की लपटें कई और झोंपड़ियों तक फैल गयीं.
पड़ोस स्थित सोन बरसी पत्नी बेचन, सुघरी पत्नी जय, श्री शारदा पत्नी शिवनाथ, राजकुमारी पत्नी राम बचन की झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के आग काबू करने तक झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन जल कर राख हो गया.
उसमें ललिता देवी की बकरी बेचकर रखे 10 हजार रुपया भी जल गया. अपना सब कुछ गंवा देने पर घरवालों का रोते- रोते बुरा हाल था. प्रधान शिवेन्द्र बहादुर सिंह ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता देकर हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया.