साधु-संतों का आगमन होने लगा है ज्ञानयज्ञ महोत्सव स्थल पर

दुबहर : क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार में 24 फरवरी से पहली मार्च तक होने वाले ज्ञानयज्ञ महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. भागवत कथा स्थल पर दूर के साधु-संतों का आगमन शुरू हो गया है.

कथा स्थल पर पूज्य त्रिदंडी स्वामी के परम् शिष्य लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी का आगमन सोमवार को किसी क्षण हो सकता है. आगमन के साथ ही कथा ज्ञान यज्ञ की अमृत वर्षा प्रारम्भ हो जायेगी.

 

 

कथायज्ञ के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र के कई गांव के प्रधान, सामाजिक नागरिक आदि कथा स्थल पर एकत्र होकर तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं. अनुमान है कि इस कथा ज्ञान यज्ञ में अपार भीड़ होगी.

इसके मद्देनजर ज्ञान यज्ञ महोत्सव समिति द्वारा महिला और पुरुषों को अलग-अलग बिठाने के उचित प्रबंध किये गये हैं. पुरुष श्रोता कथा स्थल की उत्तर दिशा से प्रवेश करेंगे जबकि महिलाएं दक्षिण दिशा की ओर से.

 

 

यज्ञ समिति के प्रमुख संत श्रीधर चौबे, प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह, शशिकांत सिंह, विशाल सिंह, सुजीत कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, हरेंद्र सिंह, हैप्पी तिवारी, अरुण सिंह, राधेश्याम दुबे, पशुपति दुबे, अशोक सिंह, दीपक सिंह, उमाशंकर पाठक, संतोष सिंह, सनी सिंह, आकाश गिरी, लकी सिंह आदि सक्रिय दिखे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’