बांसडीह : कस्बे के शिवरात्रि पोखरा के रघुवेश्वर नाथ जी के मंदिर पर 14 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाले नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ की सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार सुबह यज्ञ स्थल से कलश यात्रा शुरू होगी.
यह महायज्ञ अयोध्या से आये श्री श्री 108 श्री परमात्मा दास जी महाराज एवं यज्ञधीश श्री श्री 108 श्री शिवेश्वर दास जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होगा.
अयोध्या से आये यज्ञाधीश शिवेश्वर दास जी ने बताया कि जनकल्याण के लिए आयोजित इस महायज्ञ में संत समाज भी पहुंच चुका है. अयोध्या से आये रामकथा वाचक रोजाना शाम 3 बजे 5 बजे तक श्रद्धालुओं को रामरस में सराबोर करेंगे.
उसके बाद परमात्मा दास महाराज जी का प्रवचन होगा. यज्ञ समिति के लोगों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के सभी लोगों को आमंत्रित किया है.
इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अरबिंद सिंह मंटू, उदय प्रताप सिंह, अशोक सिंह, हरिरंजन मिश्रा, पिंटू सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेश राजभर, शैलेंद्र सिंह, सुनील मिश्रा, रविन्द्र सिंह, राहुल सिंह, गोलू सिंह, अरुण सिंह, पवन, ओमप्रकाश, अभय सिंह, राजन, अशोक गुप्ता, सन्तोष सिंह, सूरज पांडेय आदि मौजूद थे.