सड़क पुनर्निर्माण की मांग को लेकर सहतवार में बंद रहीं दुकानें

सहतवार : सहतवार-छाता-बांसडीह रोड मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर सहतवार के बद्रीनाथ सिंह चौराहा पर युवा समाजसेवियों का आमरण अनशन जारी है.

आनन्द प्रकाश पाण्डेय और मनीष सिंह ” दीक्षीत” के नेतृत्व में युवा समाजसेवियों के आमरण अनशन के चौथे दिन सहतवार नगरपंचायत की सारी दुकानें बन्द रहीं.

 

इसके लिए युवाओं ने नगरपंचायत में ‘आवाज दो हम एक हैं’ और ‘प्रशासन मुर्दाबाद’ के नारे लगाये. ऱोड निर्माण के लिए जारी आंदोलन का अधिवक्ता संघ और व्यापार मण्डल वालों ने भी समर्थन किया.

लोगों का कहना है कि सहतवार बांसडीह रोड मार्ग की समस्या क्षेत्र के सभी लोगों की समस्या है. धरना प्रदर्शन करते चार दिन बीत गया, लेकिन प्रशासन वालों से अभी तक कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. अधिकारी वर्ग सो रहे हैं. इस रोड के संबंध में सन्तोषजनक जवाब मिलने तक आन्दोलन जारी रहेगा.

 

 

आंदोलन के समर्थन में सहतवार के दुकानदारों ने 1 बजे तक अपनी-अपनी दुकानें खुद बन्द कर दी. इसके लिए उनका आभार जताया.

इस अवसर पर नरेन्द्र पाण्डेय, विकास सिंह, टिकू गुप्ता, प्रकाश कसेरा, संजय पाण्डेय, अतुल पाठक, कुश सिंह, मयंक सिंह, धनु सिंह आदि भी उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’