मिल्की चट्टी के पास टेंपो पलटने से छह लोग हुए घायल,चालक फरार

दुबहर : स्थानीय थाने के मिल्की चट्टी के पास रविवार की रात अनियंत्रित होकर टेंपो के पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को आसपास के लोगों ने जिला चिकित्सालय भिजवाया.

जानकारी के अनुसार विक्रम टेंपो रात को लगभग 8:30 बजे बलिया से हल्दी की तरफ जा रही थी. जैसे ही टेंपो मिल्की ढाले के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग- 31से नीचे खाई में जा गिरी.

इससे उसमें सवार नासिर राम, निवासी रामपुरटीटीही और कन्हैया वर्मा निवासी कछुआ के अलावा कई लोग घायल हो गये. लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

उन्होंने घायलों को बाहर निकाला तथा इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया. चालक मौके से फरार हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’