बलिया। जिला कारागार में निरूद्ध दोषसिद्ध बन्दी ब्रजेश सिंह उर्फ पुटुस उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी भोजपुर थाना सुखपुरा की 22 अगस्त, 2015 को किंग जार्ज मेडिकल कालेज, लखनऊ में मृत्यु हो गयी थी. उप जिला मजिस्ट्रेट बलिया द्वारा इसकी मजिस्ट्रीरियल जांच की जा रही है. उन्होंने बताया है कि यदि इस घटना के सम्बन्ध में कोई जानकारी अथवा बयान अभिलिखित कराना चाहता है तो मॉडल तहसील स्थित उनके कार्यालय कक्ष में 03 अक्टूबर, 2016 को पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित होकर अपना बयान अभिलिखित करा सकता है.
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.