बैरिया : क्षेत्र के प्रसिद्ध चक गिरधर मिल्की गांव में स्थित स्वामी महाराज बाबा की मठिया पर उनके जन्मदिन बसंत पंचमी पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दिन को भव्यता देने के लिए यहां श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू कराया गया है.
ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से सुबह गूंजने वाले विद्वान ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रों की गूंज से सारा इलाका भक्ति के रंग में रंग गया है.
वहीं, अपरान्ह से रात तक अयोध्या से पधारे प्रवचन कर्ता देवेंद्र जी महाराज तथा मानस कोकिला गौरंगी गौरा के प्रवचन से पूरा इलाका भक्ति रस में सराबोर हो रहा है.
अगले 5 फरवरी तक चलने वाले इस यज्ञ में यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने वालों तथा महाराज बाबा की समाधि पर मत्था टेकने वालों की भीड़ उमड़ रही है. महाराज बाबा के जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को यहां सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े.