बेरुआरबारी मंडल से 1000 भाजपा कार्यकर्ता जाएंगे गोरखपुर रैली में

सुखपुरा : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में 19 जनवरी को महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर में रैली आयोजित होगी. इसको लेकर बेरुआरबारी मंडल की बैठक सुखपुरा पब्लिक कान्वेन्ट स्कूल में हुई.

मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि उनके मंडल से करीब एक हजार कार्यकर्ता जाएंगे. रैली को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सम्बोधित करेंगे.

इस मौके पर बसन्त सिंह, जवाहर चौहान, प्रकाश उपाध्याय, दीपक सिंह, अशोक सिंह, रवि सिंह, केशव सिंह, उमेश राम, रवि गुप्ता, गजाधर शर्मा, असलम, राजू गुप्ता आदि भी उपस्थित थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE