एसडीएम का कौशल विकास केन्द्र पर छापा, उपस्थिति पंजिका जब्त

बलिया: बिल्थरारोड के एसडीएम ने उभांव थाने की पुलिस के साथ बिल्थरारोड नगर में कौशल विकास केन्द्र पर शनिवार को अचानक छापा मारकर अभिलेख मांगे. केवल उपस्थित पंजिका मिली जिसे उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया.

पूनम नामक एक युवती की शिकायत पर एसडीएम ने यह छापा मारा था. मौके पर कोई जिम्मेदार के न मिलने पर दोनों पक्षों को सोमवार को 10 बजे पूछ-ताछ के लिए तलब किया है.

खबर है कि अनुसूचित जाति की एक युवती ने बिल्थरारोड नगर के कौशल विकास केन्द्र के संचालक सहित शिक्षा क्षेत्र सीयर के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक प्रधानाध्यापक और कुछ अन्य पर अश्लीलता के गम्भीर आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग एसडीएम को पत्र लिखकर की है.

छापे के दौरान उपस्थित होकर शिकायतकर्ता युवती ने कहा कि अगर सामने होते तो उनकी पोल खोल कर रख देती. केन्द्र में मौजूद युवक ने खुद को कर्मचारी बताया. कहा कि उसे जबरन बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है उसका बकाया पैसा भी नहीं दिया जा रहा है,

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उसने एसडीएम से कहा कि सामने होने पर सभी की अश्लीलता का पोल खोलूगीं और बताऊंगी कि यहां क्या-क्या होता है. एसडीएम राजेश कुमार यादव ने उचित न्याय का भरोसा दिया. उसे सोमवार को आमने-सामने सुनवाई के लिए बुलाया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE