- दिनदहाड़े लूट की हुई इस घटना से राहगीरों में दहशत
बैरिया: सुरेमनपुर गोपाल नगर मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर बाद तीन बजे शिवाल मठिया गांव के पास बाइकसवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक से 12 हजार रुपये नकद, एक बाइक और स्मार्ट फोन लूट लिये.
पीड़ित युवक धर्मेंद्र शिवाल मठिया गोपाल नगर मानगढ़ में स्वयं सहायता समूह चलाता है. वह मूलतः बिहार के सारण जनपद अंतर्गत मांझी का रहने वाला है.रोज सुबह दियरांचल के गांव में पहुंच कर समूह का खाता खुलवाकर दोपहर बाद लौट जाता था.
विरोध करने पर उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बदमाश कट्टा लहराते हुए सुरेमनपुर की तरफ भाग निकले.
घटना की सूचना पर एसएचओ संजय त्रिपाठी दल बल के साथ पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर आये लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आये हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाश एक टीवीएस बाइक व एक बिना नंबर के हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार थे. दिनदहाड़े लूट की हुई इस घटना से राहगीरों में भय व्याप्त है.