सहतवार नगर के बड़ा पोखरा प्रांगण के प्रवेश द्वार का उद्घाटन

सहतवार: चौदहवें वित्त आयोग योजना के अन्तर्गत दो लाख रुपये की लागत से बना ( खांकी बाबा द्वार) नगर के बड़ा पोखरा प्रांगण के प्रवेश द्वार का उद्घाटन बुधवार के दिन नगर पंचायत चेयरमैन सरिता सिंह ने फीता काटकर किया.

चेयरमैन ने कहा कि विकास का जो बीज पूर्व चेयरमैन तथा हमारे श्वसुर स्वर्गीय बद्री नाथ सिंह ने बोया था उसको हम निरंतर सींच रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश का सबसे विकसित नगर पंचायत सहतवार बनें. इसमें आप सबके सहयोग की आवश्यकता भी है.

प्रसपा(लोहिया) के प्रदेश महासचिव नीरज सिंह गुड्डु ने कहा कि नगर पंचायत में विकास का कार्य निरंतर हो रहा है. हमारा संकल्प है कि हम बेहतर ही करें.

इस अवसर पर सभासद राजेश्वर सिंह, दिलीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, राहुल यादव, जोगेंद्र सिंह, विजय सिंह, हरि पाण्डेय, कमलेश जी, प्रेम बिहारी, गोल्डन मियां, उपेन्द्र चौधरी, सुरेश जी, दिलराज सिंह, समर सिंह, ध्रुव सिंह आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’